बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में कराए जाने की मांग
रुड़की। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर परीक्षा को दो की बजाय एक ही पाली में संपन्न कराने की मांग बोर्ड सचिव से की है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश में बोर्ड परीक्षा केवल एक ही पाली में हो रही थी। लेकिन इस बार उसे दो पालियों में कराया जा रहा है। जिसमें द्वितीय पाली शाम को पांच बजे समाप्त होगी। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के दुर्गम इलाकों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों को काफी परेशानियां होगी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा व प्रदेश महामंत्री जगमोहन रावत ने बोर्ड सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया कि पर्वतीय क्षेत्रों में कई परीक्षा केंद्र ऐसे दुर्गम स्थानों पर हैं जो शाम 5 बजे के बाद छात्र छात्राओं के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसे दुर्गम रास्तों पर शाम के समय जंगली-जानवरों का डर बना रहता है। जिस कारण शाम की पाली के बाद दुर्गम क्षेत्रों के छात्रों एवं अभिभावकों में भी जंगली जानवरों से भय व्याप्त है। कुछ छात्र-छात्राओं को कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ता है। उन्होंने राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत बोर्ड परीक्षा को दो पालियों की बजाए पहले की तरह केवल एक ही पाली में किए जाने की मांग बोर्ड सचिव से की है। संघ नेताओं ने कहा कि भले ही इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम को कुछ दिन आगे बढ़ा दिया जाए। क्योंकि छात्रों की सुरक्षा सबसे पहले है।