बोर्ड परीक्षा पास करने के फार्मूले पर शिक्षक नाराज

पौड़ी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पौड़ी की ऑनलाइन बैठक में सरकार के द्वारा वर्तमान समय में कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में उत्तीर्ण के लिए बनाए गए फार्मूले पर नाराजगी जताई गई। शिक्षकों ने कहा कि सरकार के द्वारा जो फार्मूला तय किया गया है वह छात्रों के साथ अन्याय है। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष डा. महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि विभाग हर साल प्रतिवर्ष मासिक परीक्षाएं, अर्धवार्षिक परीक्षाएं, प्री बोर्ड की परीक्षाएं स्वयं आयोजित करवाने के लिए आदेश जारी करती हैं और प्रश्न पत्र भी विभाग के द्वारा बनाए जाते हैं लेकिन इस साल कोविड-19 के चलते कोई भी कार्रवाई विभाग के द्वारा आयोजित नहीं की गई। ऐसी परिस्थितियों में किस प्रकार से छात्रों का मूल्यांकन इन परीक्षाओं के आधार पर हो पाएगा। कहा कि मासिक, प्रीबोर्ड, अर्द्रवार्षिक परीक्षा के आधार पर जो नंबर छात्रों को दिए जाने हैं। इसके लिए स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य और संबंधित विषय विशेषज्ञों की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए और उस कमेटी के माध्यम से इन छात्रों को अंक प्रदान किए जाए। अन्य परिस्थिति में किसी भी छात्र का सही तरीके से मूल्यांकन संभव नहीं हो पाएगा। जिला मंत्री भारत सिंह बिष्ट ने कहा कि दोनों मंडलों के अपर निदेशकों ने कक्षा 10 और 12 की मासिक, अर्द्धवार्षिक और प्री बोर्ड परीक्षाओं के आयोजित होने और न होने का विद्यालयवार विवरण मांगा है। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से निदेशालय भेजने का समय 24 जून रखा गया है। उसके बाद समिति की बैठक में कोई निर्णय होना था लेकिन इस बीच हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल तैयार करने के लिए फार्मूला बनाए जाने की खबर आ रही है। शिक्षक संगठनों के सुझावों का भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। यदि आनन फानन में निर्णय लेना था तो उच्च स्तरीय समिति बनाने का औचित्य क्या था। कहा कि व्यवस्था को लेकर अपने आप में यह विरोधाभासी निर्णय है। बैठक में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय नौटियाल, केसर कोठियाल, विजय नौटियाल, अजय बिष्ट, संजय रावत, कैलाश थपलियाल, संदीप रावत, कृष्ण बल्लभ ममगांई, कुलदीप थपलियाल, जयवीर बिष्ट, संदीप मेंदोला आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!