बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 36 मेधावियों का हुआ सम्मान

पिथौरागढ़। जिला पंचायत सभागार में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 36 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहां मौजूद लोगों ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जिला पंचायत सभागार में डीएम डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा की अध्यक्षता में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान इंटर के 2व हाइस्कूल के 34छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जिसमें बोलते हुए विशिष्ट अतिथि बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने अपने माता-पिता, शिक्षक, गांव व जिले का नाम रोशन करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करने को कहा। सीईओ एके जुकरिया ने बताया कि इंटर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा,सामाजिक कार्यकर्ता मंटू वल्दिया,ललित पंत,माला सौन,अनीता उपाध्याय,सनम पंत,सौरभ चंद,राजेंद्र राणा,विक्रम दिगारी,पप्पू बिष्ट मौजूद रहे।