शारदा पब्लिक स्कूल का बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन रहा शत प्रतिशत
अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल का बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन शत-प्रतिशत रहा। 10वीं व 12वीं में स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत संपूर्ण जनपद में विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है। हाईस्कूल में कृतिका पांडे ने 98.4 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में हर्ष शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है।
शुक्रवार को सीबीएसई के हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद जब छात्रों ने परिणाम देखा तो उनका ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। छात्रों का बोर्ड परिणाम देखकर शारदा पब्लिक स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई। 10वीं व 12वीं दोनों में ही स्कूल के बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शिक्षकों का दिल जीत लिया। हाईस्कूल में कृतिका पाण्डेय ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया। जीविशा सिन्हा ने 95.4 प्रतिशत के साथ द्विवतीय तथा यजुष दिव्यदर्शी 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय रहे।
वहीं, 12 वीं का परीक्षा परिणाम भी काफी बेहतर रहा। विद्यालय के हर्ष शर्मा ने 98 प्रतिशत, तनष्वी देवली ने 97.2 प्रतिशत तथा दिया जोशी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। यह तीनों क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल परिवार में हर्ष की लहर है। प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।