बंद मकान में चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
चुराए गए गहने व नकदी बरामद
हरिद्वार। दो दिन पूर्व बंद मकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए किए जेवरात व नकदी बरामद की है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि पेयजल विभाग वाटर पंप नंबर 26 सर्वानंद घाट निवासी महिला ने घर का ताला तोड़कर लाखों रूपए के गहने व नकदी चोरी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद खड़खड़ी चौकी प्रभारी बिजेंद्र कुमांई के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गयी। जांच में जुटी पुलिस ने विवेचना के दौरान मिले तथ्यों व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सर्वानंद घाट के समीप झुग्गी झोंपड़ी निवासी जॉनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ज्वेलरी एवं नकदी बरामद कर ली। उसकी निशानदेही पर आला नकब भी बरामद की गयी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र कठैत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई बिजेंद्र सिंह कुमाईं, कॉन्स्टेबल जितेंद्र शाह, जयदेव सिंह, सुमन डोभाल आदि शामिल रहे।