11/09/2022
विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से जिला स्तर के खिलाड़ियों का चयन
अल्मोड़ा। दन्या में रविवार को विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर अंडर-14 बालक, बालिका वर्ग में सात खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। रविवार को लक्ष्मी शिक्षा निकेतन विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित विकासखंड स्तरीय जूड़ो में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज पंत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हिमांशु बोरा, गौरव जोशी, रमेश पंत, बालिका वर्ग में दीक्षा, मंजू, अंजलि का चयन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नवीन पांडे, हेमा नयाल, चंद्रा जोशी, गंगा सिंह, महेश पंत रेखा पंत, सविता, मिथिलेस पंत, बसंत पांडे आदि रहे।