भाजयुमो जिलाध्यक्ष की शिकायत पर सड़क की जांच को पहुंची टीम

अल्मोड़ा। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड अल्मोड़ा की चामी, अड़चाली बमनस्वाल मोटर मार्ग में डामरीकरण की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जांच टीम बनाई गई थी। इस टीम में जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण विभाग और विकास खंड के अन्य अधिकारी शामिल थे। शुक्रवार को टीम ने मौके का मुआयना किया और पाया कि मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। जांच टीम ने कहा कि रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को 3 दिन के अंदर सौंपेगी। टीम को 15 दिन के भीतर पूरी रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजन जोशी ने कहा कि यदि गुणवत्ता में कमी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में डामरीकरण के कार्य में कोई अनियमितता न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदार की जमानत राशि को जब्त किया जाना चाहिए।

error: Share this page as it is...!!!!