पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जयंती पर भाजपा अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल ने किया नमन

अल्मोड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर भाजपा ग्रामीण मंडल पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल ने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को उत्तर प्रदेश के नगला भान में हुआ था पंडित जी का बचपन का नाम दीना था। पंडित जी में बचपन से ही समाज सुधारक गुण मौजूद थे। पंडित जी बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के सह प्रांत प्रचारक रहे उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरु जी द्वारा उन्हें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सहयोग के लिये जनसंघ मे कार्य करने के लिये भेजा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने मिलकर राजनीतिक क्षेत्र के लिये जनसंघ कि स्थापना की। साथ ही पंडित जी एकात्म मानववाद सिद्धांत प्रेरणादायक रहे, जो भाजपा का मूल सिद्धांत है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ललित मेहता ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष प्रदीप मेहता ने व संचालन शंकर सिंह मेहता ने किया। कार्यक्रम में इन्द्र सिंह भोज, अंकित भण्डारी, मनीष मेहता, विरेंद्र मेहता, किशन राम, विकास बिष्ट, गौरव आर्य, कृष्णा मेहता, महेश मेहता, रमेश सिंह, महेन्द्र सिंह, चंदन लाल, गोपाल बिष्ट, पुष्पा देवी, लीला भण्डारी, कमला बिष्ट, पूरन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।