भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है जनता: कुंजवाल
अल्मोड़ा। विकासखंड धौलादेवी के गल्ली ग्रामसभा में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जागेश्वर विधायक व पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुंजवाल ने कहा कि आज प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ चुके हैं। भाजपा की जनविरोधी नितियों से तंग आकर अब सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें पूर्ण करने की मांग। जिस पर विधायक ने आश्वासन देते हुए जल्द मांगों को पूरा करने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों ने गांव में रोड निर्माण पर विधायक का भव्य स्वागत करते हुए उक्त मोटर मार्ग को निधि से आगे राजा बैंड तक बढ़ाने व गल्ली ग्राम पंचायत बिजली के झूलते तारों को दुरस्त कराने की मांग की। बैठक में कई ग्रामीणों और युवाओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह भैसोड़ा, दीवान सतवाल, कमल बिष्ट, हरीश जोशी, कुंदन गैड़ा, रामनाथ, जगत सिंह, हरीश आर्या, जगदीश सिंह समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।