27/06/2021
भाजपा सरकार का जलाया पुतला
नैनीताल। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशन में रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने हरिद्वार कुंभ मेले में कोरोना की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाकर देश व प्रदेश में महामारी को फैलाने का काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेसजनों ने घोड़ाखाल तिराहे पर पुतला दहन कर सरकार से घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, हेम आर्य, पीसीसी सचिव खष्टी बिष्ट, दयाल चंद आर्य, पुष्पेश पांडे, मीना बिष्ठ, आशा आर्य, दिनेश जोशी, राहुल कुमार, प्रकोष्ठ हरेंद्र आर्य, ललित मोहन आर्य, पूर्व बीसीडी मेंबर सुरेंद्र सिंह, कंचन सुयाल, सद्दा मियां, हिमांशु भट्ट, गुड्डू सागर, दिनेश आर्य, शेखर चन्द्र, राहुल कुमार, सचिन आदि उपस्थित रहे।