भाजपा ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा का भव्य स्वागत

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी बालावाला मंडल नेनवनियुक्त भाजपा ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा का भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह मेंकार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि वेसंगठन को मजबूत करनेव संगठन की रीति नीति को बूथ स्तर तक पहुंचाने, केंद्र-राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने आगामी चुनावों में परचम लहराने के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से कमर कसने की अपील की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकारणी गठन के बाद वे जिले भर में नशा मुक्ति के लिए बृहद अभियान चलाएंगे। उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं का माला पहना व शाल ओढाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, अजय पाल सिंह रावत, रोशन लाल, पूरण सिंह नेगी, सम्पूर्ण सिंह रावत, देवेंद्र नेगी, पुष्पा बड़थ्वाल, स्वाति डोभाल, विनोद कुमार, रवि गुसाईं, प्रशांत खरोला, स्वर्णसिंह चौहान, हर्षमणि बिजल्वाण, अनूप डोभाल, शशि रावत, सरिता रावत, नीलम सेमवाल, संजय चौहान, जितेंद्र रैना, सौरभ नौडियाल, मनोज गुनिगुयाल, सुरेश जुयाल, बीडी सेमवाल, नवीन पोखरियाल, सचिन क्षेत्री उपस्थित थे। संचालन मण्डल महामंत्री संतोष सती ने किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!