भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया डोईवाला में जनसभा को संबोधित

डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने देश के सामने जो विजन पेश किया उसका रिपोर्ट कार्ड भी रखा। जबकि कांग्रेस ने आज तक अपनी सरकारों का रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया। यह हर बार चुनाव में नई बात लेकर आते हैं। भाजपा ही ऐसी सरकार है जिसने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की संस्कृति देश में पेश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का विजन जनता के सामने रखा गया। उन्होंने कहा कि बाकी विपक्षी दल अपने परिवार की पार्टी बनाकर कार्य करते हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी ही एक परिवार है। जो कि सत्ता में बैठकर परिवर्तन करने आई है। गरीब ,वंचित, शोषित, दलित की तस्वीर यदि बदलने वाला कोई दल है तो वह भाजपा है।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बालावाला पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को मतदान के लिए बस कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के दौरों में भी तेजी आ गई है। पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियों को भी लेकर कार्यक्रम तय हो गए हैं। पीएम मोदी सात फरवरी से उत्तराखंड में हुंकार भरेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!