महामारी को भी अवसर में बदला : भाजपा जिलाध्यक्ष
अल्मोड़ा(हरीश त्रिपाठी)। भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने स्थानीय रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र की सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को अवसर में बदला गया है। जहाँ पूरी दुनिया इस बीमारी से त्रस्त है वहीं भारत इस बीमारी का सामना करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल कोविड-19 महामारी संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है एक ओर आत्मनिर्भर भारत के तहत एम.एस.एम.ई. के कल्याण के लिए 16 योजनाऐं लागू की गई है, वहीं दूसरी ओर गरीबों, दलितों, श्रमिकों और किसानों के लिए भी कई कदम उठाये जा रहे हैं, जिससे हर क्षेत्र में एक नई कहानी लिखी जा रही है, गरीबों, वंधितों को अप्रैल माह से नवम्बर माह तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है, वहीं सितम्बर माह तक उज्जवला गैस के सिलेण्डर मुफ्त दिये जा रहे हैं, जन धन
खातों में 500 सौ रूपये अप्रैल से जून माह तक भेजे गये हैं, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के खातो में एक-एक हजार रूपये देकर श्रमिकों को आर्थिक सहयोग किया गया है. वहीं किसानों को भी आर्थिक मदद सरकार द्वारा की गई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आहवान किया गया वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल का अभियान देश को हर क्षेत्र में
आत्मनिर्भर बनाएगा, वहीं स्थानीय उद्यमियों और व्यवसायिकों को सशक्त बनाएगा।
आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है जो भारतवर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है, प्रधानमंत्री जी ने 12 मई 2020 को देश की कुल जीडीपी के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर, 20 लाख करोड़ रूपये
से अधिक के ‘आत्मनिर्भर’ भारत’ पैकेज की घोषणा की थी जिसे विकास की दर बढ़ेगी। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल, अमित साह मोनू एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।