Site icon RNS INDIA NEWS

कांग्रेस का नया अध्यक्ष कोई भी बने, यंग इंडिया के सीईओ के रूप में काम करेंगे : आरपी सिंह

नई दिल्ली (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट करके कहा कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मलिकार्जुन खरगे या शशि थरूर दोनों में से कोई भी चुनाव जीते लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद तो सीईओ यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तहत ही गांधी परिवार के कंट्रोल होगा। आरपी सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ही कंट्रोल में रहना है चाहे जो भी कांग्रेस का अध्यक्ष बने । आरपी सिंह ने  दावा किया कि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का जो भी नया अध्यक्ष होगा वह गांधी परिवार का ‘प्रतिनिधि’ होगा। क्यों कि यूपी सरकार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ‘मनमोहन सिंह की सरकार भी रिमोट कंट्रोल के द्वारा चलाया जा रहा था। आरपी सिंह ने कहा कि शशि थरूर चुनाव तो जरूर रहे हैं लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी का समर्थन मलिकार्जुन खरगे को मिला हुआ है और लगभग यह तय है कि चुनाव का परिणाम मलिकार्जुन खरगे के ही पक्ष में आएगा। आरत सिंह ने कहा कि मलिकार्जुन खरगे अगर चुनाव जीते हैं तो कांग्रेस पार्टी का रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के हाथ में ही रहेगा तो यह चुनाव का दिखावा क्यों किया जा रहा है। आरपी सिंह ने कहा कि एक तरह से कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार का ‘प्रॉक्सी’ ही होगा और वह ठीक उसी तरह गांधी परिवार द्वारा संचालित होगा, जैसे मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी करती थीं।” उन्होंने कहा कि अब स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस में हुई चुनाव प्रक्रिया महज दिखावा है।


Exit mobile version