
रुद्रप्रयाग। भाजपा की केदारनाथ विधानसभा प्रत्याशी शैलारानी रावत ने गांव-गांव जाकर जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें जनता से जिम्मेदारी सौंपी है, उन्होंने निस्वार्थ भाव से जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास करने का काम किया। केदारनाथ विधानसभा के दो दर्जन से अधिक गांवों के भ्रमण के दौरान शैलारानी रावत ने कहा कि भाजपा ने उन पर भरोसा जताते हुए इस क्षेत्र के विकास की बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। अब जनता की बारी है वह अपना आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा पहुंचाएं ताकि वह फिर से अपनी केदारघाटी के विकास के लिए कार्य करें। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल है। हाल ही में रुद्रप्रयाग में केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे में दिख रहा अपार समर्थन और सहयोग उत्तराखंड के हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में बने माहौल को दर्शा रहा है। उन्होंने केदारघाटी की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जन सम्पर्क में भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल थे।