भाजपा नेता के घर में फायरिंग में लेन देन की आशंका

रुड़की(आरएनएस)।  भाजपा नेता के घर देर रात हुई फायरिंग के मामले में लेनदेन को लेकर पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता के घर हुई फायरिंग में लेनदेन का विवाद सामने आ सकता है। हालांकि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। अभी तक फायरिंग में शामिल नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों के बारे में कोई भी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है। गंगनहर कोतवाली को भाजपा नेता रॉबिन चौधरी निवासी गली नंबर 12 रामनगर ने तहरीर देकर बताया था कि तीन अप्रैल को रात करीब 10:30 बजे के आसपास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने देसी तमंचे से घर पर फायरिंग की थी। फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। सूचना मिलने पर एसपी देहात एसके सिंह के अलावा भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा था। पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार बदमाश कैद हुए हैं, जिन्होंने खुद की पहचान छुपाने के लिए मुंह ढके हुए थे। पांच दिन की दौड़ भाग के बाद अब पुलिस को लेनदेन के चलते फायरिंग होने पर कुछ अंदेशा हो रहा है। वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर पीड़ित के घर के बाहर देर रात फायरिंग के मामले की जांच कर रही है। जिस तरीके से बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग की है उनका अंदेशा पीड़ित परिवार को डराने धमकाने का हो सकता है। पुलिस की टीम गहनता से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है जल्द पुलिस इस घटना का खुलासा कर देगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version