भाजपा नेता दीपक टंडन ने पार्षद पद के लिए ठोकी ताल

जनसमस्याओं के समाधान में निभा रहे हैं अग्रणी भूमिका

हरिद्वार। जनसमस्याओं के समाधान एवं जनसेवाओं के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले भाजपा नेता खादी ग्रामोद्योग उत्तराखंड के सदस्य दीपक टंडन ने पार्टी नेतृत्व से अगले वर्ष होने वाले नगर निगम चुनाव में खन्ना नगर से पार्षद पद हेतु उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक के करीबी दीपक टंडन ने पार्टी नेतृत्व से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि वे निरंतर पार्टी की रीति नीतियों और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करने में योगदान कर रहे हैं। विपक्ष की बयानबाजी का खुलकर जवाब देने में आगे रहते हैं। युवा मोर्चा में कई पदों पर रहे दीपक टंडन युवाओं में भी लोकप्रिय हैं। स्वच्छ, कर्मठ, ईमानदार छवि के दीपक टंडन हमेशा ही पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं। दीपक ने कहा कि खन्ना नगर के बुजुर्गो, महिलाओं व युवाओं का समर्थन उनके साथ है। कोरोना काल में जनसेवा में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभायी। दीपक टंडन सीवर, पेयजल, बिजली, सड़क जैसी समस्याओं का पार्टी स्तर पर समाधान कराने में मुख्य भूमिका निभाते आ रहे हैं। खादी की विशेषताओं को भी लगातार युवाओं के बीच रखने का काम कर रहे हैं। दीपक टंडन ने कहा कि विधायक मदन कौशिक हरिद्वार के चहुंमुखी विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री सभी वर्गो के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रहे हैं। विधायक मदन कौशिक नेचुरल गैस पाईप लाईन, भूमिगत बिजली लाईन व प्रस्तावित रिंग रोड़ जैसी योजनाओं को भी लागू करने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मठ व पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।