पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिवस 17 सितंबर के उपलक्ष्य में भाजपा नगर मंडल ने शुरु किये “सेवा सप्ताह” के कार्यक्रम

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंडल अल्मोड़ा के तत्वधान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के 17 सितंबर को होने वाले 70 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान वृक्षारोपण स्वच्छता कार्यक्रम, पॉलिथीन उन्मूलन, रक्तदान तथा कोविड-19 मरीजों को प्लाज्मा दान करने तथा अस्पतालों में फल वितरण के कार्यक्रम किये जाएंगे। इसी क्रम में आज 14 सितंबर को नगर मंडल अल्मोड़ा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पांडे खोला में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया तथा प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सभासद व नगर महामंत्री मनोज जोशी द्वारा बताया गया कि सप्ताह भर के इस कार्यक्रम को नगर के हर बूथ पर संपन्न कराया जाएगा। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला महामंत्री महेश नयाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र शाह, जिला सोशल मीडिया संयोजक पूनम पालीवाल, जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट, महामंत्री संजय शाह, लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू, नगर मंत्री रमेश मेर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन किया गया ।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!