बीजेपी ने किया महिलाओं का सम्मान: ऋतु खंडूड़ी

कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी ने शुक्रवार को कोटद्वार विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया। ऋतु ने कहा कि बीजेपी हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती है। खंडूड़ी ने कहा कि उनका टिकट नहीं कटा, बल्कि गढ़वाल के द्वार कोटद्वार जैसी प्रतिष्ठित सीट पर पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है और यह सभी महिलाओं का सम्मान है। खंडूड़ी ने कहा कि यमकेश्वर में भी उन्होंने विकास किया और कोटद्वार में यदि जनता ने उन्हें चुना तो वह विकास करेगी। उन्होंने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पार्टी द्वारा एक महिला को दी गई है उसका निर्वहन किया जाएगा।