भाजपा ने दुष्यंत गौतम को उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी की दी जिम्मेदारी

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गौतम को उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है। भाजपा अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। राज्य के पांचों लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक नामित करने के बाद अब उत्तराखंड का प्रभारी भी नामित कर दिया है। इस बार भाजपा ने 75 फीसदी मत प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य रखा। इसे देखते हुए पहली बार गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की सीटों की मानिटरिंग और समन्वय बनाने के लिए दो कलस्टर भी बनाए हैं। कैबिनेट मंत्रियों धन सिंह रावत और सौरभ बहुगुणा को यह जिम्मेदारी दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version