भाजपा के विक्रांत राठी बने नारसन ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख

almora property
almora property

रुड़की। नारसन ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित विक्रांत राठी ने 33 मत लेकर जीत हासिल की। जबकि उनके प्रतिद्वंदी को मात्र दो मतों पर ही संतोष करना पड़ा। इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मतदाता सूची में चालीस सदस्यों के नाम शामिल थे। तीन बजे तक कुल 35 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग की ओर से नामित पर्यवेक्षक आशीष गुसाईं , एसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ला और सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र यादव की मौजूदगी में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं और प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतगणना का कार्य शुरू किया। मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें भाजपा समर्थित उम्मीदवार विक्रांत राठी को 33 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी राहुल राठी को मात्र दो मत पड़े। निर्वाचन अधिकारी ने विक्रांत राठी को विजयी घोषित किया गया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

शेयर करें
Please Share this page as it is