भाजपा के किले में दून कांग्रेस की फिर सेंधमारी

दर्जनों युवाओं ने भाजपा छोडक़र थामा कांग्रेस का दामन
आरएनएस सोलन (बद्दी) : प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र एंव बहुचर्चित विधानसभा क्षेत्र दून में भाजपा के किले में हो रही लगातार सेंधमारी से भाजपा की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ती नजर आएंगी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अगुवाई में अब तक 500 से अधिक परिवार भाजपा को बॉय बॉय कह चुके हैं। वहीं सैंकड़ों परिवार राम कुमार चौधरी के संपर्क में हैं जो आने वाले समय में भाजपा को छोडक़र कांग्रेस का दामन थामेंगे। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के किले में हो रही सेंधमारी पार्टी के लिए खतरनाक साबित होगी।
सोमवार को ग्राम पंचायत मंधाला में दर्जनों युवाओं ने भाजपा को छोडक़र कांग्रेस का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक की कार्यप्रणाली, साफ छवि व लोगों से बेहतर तालमेल के चलते जनता का मोह भाजपा से भंग होता जा रहा है। ऐसे में भाजपा के किले में लगातार हो रही सेंधमारी विस चुनावों में पार्टी के लिए मुसीबतें पैदा करेगी। उधर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी का कहना है कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण अब लोगों का मोह भाजपा से छूट रहा है। वहीं भाजपा के एक्सीडेंटल विधायक भी जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे और क्षेत्र तथा जनता के विकास की बजाए उन्होंने सिफ अपने चहेतों के विकास को तरजीह दी। राम कुमार चौधरी ने कहा कि भाजपा की कुनीतियों और दून विधायक की निठली कार्यप्रणाली का ही परिणाम है कि आज सैंकड़ों ऐसे परिवार उनके संपर्क में हैं जो जल्द ही भाजपा को दामन छोड़ देंगे।
इन्होंने थामा भाजपा छोडक़र कांग्रेस का दामन
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अगुवाई में ग्राम पंचायत मंधाला के युवाओं में आस्था जताई। इस दौरान भुपेश कुमार, कुबेर मैहता, संजू मैहता, शुभम मैहता, परिक्षित मैहता, चंदन मैहता, दिनेश मैहता, संदीप चंदेल, बलबीर सिंह मैहता, मंजीत मैहता, नवल मैहता, संजय मैहता, धर्मपाल मैहता, गुरपाल सिंह, विजय मैहता, रणधीर मैहता, प्रशांत मैहता, विशाल मैहता, अवतार मैहता, अमन, गुरप्रीत मैहता, सोनू मैहता, विजय फौजी, संजू फौजी समेत दर्जनों युवाओं ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने पार्टी में शामिल सभी युवाओं का हार पहनाकर स्वागत किया। राम कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी सभी युवा कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देगी और उन्हें पेश आ रही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।