भाजपा हवालबाग मंडल ने मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

अल्मोड़ा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्म दिवस बीजेपी द्वारा सेवा के रूप में मनाया गया। आज भारतीय जनता पार्टी हवालबाग मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को विकासखंड के चाण गांव में ग्रामीणों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ केक काटकर फल वितरित कर प्रधानमंत्री के उज्ववल भविष्य की कामना की गई।

इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को उनके आदर्शों के अनुरूप मना रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार राजनीति का मूल उद्देश्य सेवा भाव है । इसलिए हमने उनके जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान कार्यक्रम फल वितरण, दिव्यांगों की सेवा सहित अन्य कार्यक्रम रखे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति का हमारा प्रधानमंत्री बनना सौभाग्य की बात है। एक भारत श्रेष्ठ भारत आत्मनिर्भर भारत की मोदी जी की संकल्पना को हमने अपनाना है तथा असहाय, निर्धन लोगों की सहायता करना हमारा परम धर्म है। देश के अंतिम छोर तक रहने वाले व्यक्ति की सेवा का हमने संकल्प लेना है। प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की हम कामना करते हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा अध्यक्ष ललित लटवाल , युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पिलखवाल, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, महामंत्री मदन बिष्ट एवं ललित तड़ागी, विनीत बिष्ट, सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ कार्यकर्ता खीम सिंह , पान सिंह, उपाध्यक्ष संजय बिष्ट, हरीश रावत, चमन मेहता, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, प्रधान किशन बिष्ट, भगवान सिंह, मनोज कुमार, विनोद कनवाल, अर्जुन सिंह, बहादुर कनवाल, मुस्तकीन मलिक, विनोद लटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद डंगवाल, विनोद कांडपाल, राहुल बिष्ट, विपिन बिष्ट, गंगा सिंह, दिनेश जोशी, मोहन चौहान, त्रिलोक चौहान, बच्चे सिंह, प्रताप बिष्ट, पूरन राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


error: Share this page as it is...!!!!