भाजपा हर विधानसभा में 100 नुक्कड़ सभाएं करेगी

देहरादून(आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान के तहत राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 नुक्कड़ सभाएं करेगी। पार्टी ने राज्य भर में सात हजार नुक्कड़ सभाओं का कार्यक्रम तय कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इन नुक्कड़ सभाओं में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से लेकर सभी मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी बूथ और पन्ना स्तर पर भी माइक्रो बैठकों का आयोजन कर एक एक वोटर का सत्यापन करेगी। इसके साथ ही मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने के भाजपा कार्यकर्ता के साथ सेल्फी भी ली जाएगी। महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी जल्द ही रैलियों के कार्यक्रम भी तय करेगी। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को पार्टी की संकल्प पत्र कमेटी की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में होगी जिसमें राज्य भर से मिले सुझावों पर चर्चा के बाद केंद्र को सुझाव भेजे जाएंगे।
हर वर्ग को साधने के लिए सम्मेलन
महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी राज्य के अलग अलग शहरों में अलग अलग वर्ग के सम्मेलन भी आयोजित करने जा रही है। इसके तहत राज्य के सभी बड़े शहरों में पूर्व सैनिक, वकील, डॉक्टर, पेंशनर्स आदि के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी हर वर्ग के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील कर रही है। उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को भी पार्टी बड़े स्तर पर मनाएगी। उस दिन हर घर में भाजपा का झंडा लगाया जाएगा।