भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री का किया स्वागत
हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री शहनवाज सलमानी के नेतृत्व में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री अनीश गौड, प्रदेश उपाध्यक्ष जमील अंसारी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ज्वालापुर के मौहल्ला हज्जावान में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान जिला मंत्री शहनवाज सलमानी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को आगे बढ़ा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार अल्पसंख्यक समाज के हितों में लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष जमील अंसारी व महामंत्री अनीस गौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। मुख्तियार सलमानी, आसिफ, इमरान सलमानी, सरफराज सलमानी, आरिफ हाजी जलालुद्दीन, उपाध्यक्ष गुलाम साबिर, एजाज हसन, दिलशाद, शहनवाज सलमानी, गुलफाम अहमद, फैयाज, गफ्फार, जुल्फिकार अंसारी, गुलबहार, अमन अब्बासी, अनस, मुकर्रम, अहमद उपस्थित रहे।