बिस्तर में घुसे सांप ने बच्ची को डसा, हुई मौत

संसारपुर टैरस। जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत रैल के गांव बनूड़ी में बिस्तर में घुसे सांप के डसने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घर में सोई 11 वर्षीय बच्ची अमनदीप पुत्री गुरमीत सिंह को शनिवार सुबह करीब 3 बजे सिर पर काटने का आभास हुआ तो उसने अपनी मां को बताया। बच्ची की मां ने आसपास कुछ भी दिखाई नहीं देने के बाद मामूली कीड़ा समझ कर बच्ची को सुला दिया। सुबह 5 बजे के करीब जब बच्ची की हालत खराब होने लगी तो बच्ची को निजी वाहन से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतका अमनदीप सांडा स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रही थी। रैल पंचायत प्रधान संध्या देवी ने बताया कि बच्ची की मौत की वजह सांप का डसना बताया जा रहा है। संसारपुर टैरस पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि परिजनों के अनुसार बच्ची को सांप ने काटा है।