जोशीमठ प्रभावित परिवारों के सामने है रोजगार की समस्या: चुफाल

श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि वह जोशीमठ आपदा प्रभावितों से मिलकर आ रहे हैं। कहा वर्तमान में जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार की ओर से हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंजीनियर व भूगर्भ विज्ञानी इसके कारणों पर काम कर रहे हैं। कहा जोशीमठ प्रभावित परिवारों को रोजगार की सबसे बड़ी समस्या हो गई है। इस पर भी सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी विचारधारा के लोग बाईपास के निर्माण व अन्य कुछ मुदों को लेकर जोशीमठ में विरोध कर रहे हैं। जबकि यह समय विरोध करने का नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में चुफाल ने कहा कि जोशीमठ की घटना की प्रधानमंत्री बराबर सूचना ले रहे हैं। जो लोग अभी प्रभावित हो रही है उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। स्थायी लोग वहीं पर रहना चाहते हैं जो लोग बाहर के हैं उनके सरकार के स्तर से वन टाइम सेटलमेंट की बात चल रही है। कहा जोशीमठ के ट्रीटमेंट के लिए टीमें अध्ययन कर रही हैं। अध्ययन करने के बाद कैसे जोशीमठ को बचाया जाए इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने भर्ती घोटालों को लेकर कहा कि इस मामले में कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए। जिससे ऐसे काम करने वालों में इसका भय हो। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जितेंद्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, पंकज सती, दिनेश असवाल आदि मौजूद रहे।