बिस्कुट फैक्ट्री के पास एकाएक जंगल की आग पहुंचने से मचा हडक़म्प

बागेश्वर। भराड़ी से लगे जाजर के पास स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के पास एकाएक जंगल की आग पहुंच गई। इससे वहां के दुकानदरों में हडक़ंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना दलकल विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वहां स्थित चार दुकानों पर खतरा उत्पन्न हो जाता। हरीश बिष्ट, शेर सिंह बिष्ट, राम सिंह ऐठानी की यहां पर बिस्कुट फैक्ट्री के अलावा अन्य दुकानें हैं। उधर गरुड़ के ग्राम लखबार रियुनी में जंगल की आग गांव तक पहुंच गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। उन्होंने मौके पर जाकर आग पर काबू किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। यदि समय पर इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो ग्रामीणों के घास के ढेर खाक हो जाते। एलएफएम डुंगर सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आग बुझाई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version