सादगी के साथ मनाया जाएगा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्मदिवस

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 133 वां जन्मदिवस समारोह आगामी 10 सितंबर 2020 को बहुत सादगी के साथ पंडित पंत पार्क में मूर्ति स्थल पर मनाया जाएगा। कोरोनावायरस के कारण प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर जन्मदिन की तैयारी की जाएगी।

इस संबंध में कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति शीघ्र ही जिला एवं स्थानीय प्रशासन से संपर्क करेगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य व्यक्तियों के शुभकामना संदेश समिति को प्राप्त हुए हैं जिनमें महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य, भगत सिंह कोश्यारी महामहिम राज्यपाल जम्मू एवं कश्मीर, मनोज सिन्हा महामहिम राज्यपाल गुजरात, आचार्य देवव्रत, अनुसुइया महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास रेखा आर्य, धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, सतपाल महाराज, मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल शामिल हैं।

उक्त समारोह के सादे रूप में मनाने का निर्णय आज भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा, संयोजक प्रदीप गुरुरानी, सचिव विनोद पांडे आदि शामिल थे।

शेयर करें..