बर्ड वाचिंग कर रहे युवक का स्कूटर चोरी

रुड़की(आरएनएस)। आसफनगर झाल के निकट बर्ड वॉचिंग का लुत्फ उठा रहे एक व्यक्ति के स्कूटर पर अज्ञात द्वारा हाथ साफ कर दिया गया। काफी तलाश करने पर भी स्कूटर का कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद उसने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रुड़की के एक संस्थान में नौकरी करने वाले आनंद प्रकाश मूल रूप से प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह पक्षी प्रेमी भी हैं। बर्ड वाचिंग के लिए वह अपने स्कूटर पर सवार होकर रुड़की से आसफ नगर झाल के पास पहुंचे थे। उनके द्वारा अपना स्कूटर खड़ा कर बर्ड वाचिंग का आनंद लिया जाने लगा। करीब एक घंटे के बाद जब वह वापस आए तो स्कूटर वहां पर नहीं था। उनके द्वारा आसपास काफी तलाश किया गया। लेकिन स्कूटर का कोई अता-पता नहीं लग पाया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ स्कूटर चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

error: Share this page as it is...!!!!