बायोमेट्रिक से होगा राशन कार्ड धारकों को सत्यापन

देहरादून(आरएनएस)। जिले में राशन कार्ड धारकों का सत्यापन बायोमैट्रिक प्रणाली से होगा। सत्यापन सस्ता गल्ला की दुकानों पर होगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने इसके लिए सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दे दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि सत्यापन के लिए सभी दुकानों पर नई बायोमैट्रिक मशीन दी गई है। कहा कि राशन कार्ड धारकों का सत्यापन जरूरी है। सत्यापन के लिए राशन कार्ड में अंकित परिवार के प्रत्येक सदस्य अपने आधार कार्ड के साथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जाएगा। यहां दुकानदार अपनी बायोमैट्रिक मशीन में राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करेगा, इसके बाद कार्ड के सभी सदस्य के नाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। हर सदस्य को मशीन पर बायोमैट्रिक इंप्रदेशन देना होगा। बायोमैट्रिक सत्यापन होने के बाद ईकेवाईसी करवा लेने के बाद दोबारा ईकेवाईसी करवाने की आश्वयकता नहीं होगी। सत्यापन करवाने का नहीं लगेगा शुल्क जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है। इसमें एक से दो मिनट का समय लगेगा। बताया कि ईकेवाईसी सत्यापन कार्य से खाद्यान्न की बचत होने के साथ-साथ अपात्र यूनिटों के स्थान पर वास्तविक पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ मिल पाएगा।