बायोमेट्रिक के चलते राशन की दुकानों में लग रही है लाइन

रुड़की। कोटे की दुकानों पर राशन लेने के लिए अब बायोमेट्रिक हाजिरी जरूरी कर दी गई है। काफी उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक फेल होने से लाइन में लगने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा है। जबकि विभागीय अधिकारी इस समस्या का समाधान के लिए एक हफ्ते का समय दे रहे हैं।
ऑनलाइन बायोमेट्रिक से राशन वितरण करने में राशन डीलरों को पसीने छूट रहे हैं। इसी कारण से कई बार राशन विक्रेता और उपभोक्ताओं में तीखी नोकझोंक तक हो रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब सभी कार्डो पर बायोमेट्रिक ऑनलाइन राशन वितरण को अनिवार्य कर दिया है। अभी बहुत से उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए है। लॉक डाउन के दौरान उपभोक्ताओं को ऑफलाइन राशन वितरण किया गया था।
क्षेत्र के राशन विक्रेता इन्तजार, लुकमान, सत्तार, मामचंद आदि का कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं की बायोमेट्रिक अपडेट ने होने के कारण राशन वितरण करने में दिक्कतें आ रही है। जिसको लेकर लोगों से विवाद हो जाता है। समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया। राशन उपभोक्ता शमीम, तैय्यब, राजू, नदीम, जावेद, इसरार, फरीदा, सोनू कुमार, दीपक, नईमा आदि का कहना है कि विभाग को अभी कुछ महीने बिना बायोमेट्रिक ऑफलाइन ही राशन देना चाहिए क्योंकि अभी भी बहुत सारे कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं। जबकि जिनके ऑनलाइन है भी उनको भी साइड न चलने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। इसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार केके अग्रवाल का कहना है उक्त समस्या का समाधान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा।