बिना सत्यापन मजदूर रखने पर ठेकेदार पर पांच हजार का जुर्माना

अल्मोड़ा। देघाट थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक ठेकेदार पर बिना सत्यापन मजदूर रखने के आरोप में पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद भर में बाहरी राज्यों और जनपदों से आकर रह रहे व्यक्तियों, मजदूरों, किरायेदारों, फड़-फेरी और रेहड़ी लगाने वालों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। निर्देश दिए गए हैं कि बिना सत्यापन किसी भी व्यक्ति को किरायेदार, मजदूर या घरेलू नौकर के रूप में न रखा जाए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 50 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। चेकिंग के दौरान एक ठेकेदार द्वारा बिना सत्यापन मजदूरों को नियोजित करना पाए जाने पर तत्काल 5 हजार रुपये का चालान किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरूक करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि बिना पुलिस सत्यापन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने यहां न रखें।