अल्मोड़ा: बिना सत्यापन किराए पर दी दुकान, मकान मालिक का 5 हजार का चालान

अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने सोमवार को सत्यापन अभियान के दौरान एक मकान मालिक पर बिना सत्यापन के दुकान किराए पर देने के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी पर पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत 5 हजार रुपये का चालान किया। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जिलेभर में सत्यापन अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में धारानौला चौकी प्रभारी आनन्द बल्लभ कश्मीरा ने क्षेत्र में किरायेदारों और दुकानदारों के सत्यापन की कार्रवाई चलाई। अभियान के दौरान जब पुलिस टीम ने दुकानों और मकानों का भौतिक सत्यापन किया, तो एक दुकान बिना किसी सत्यापन के किराए पर दी गई पाई गई। इस पर मकान मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये का नगद चालान किया गया। पुलिस ने क्षेत्र के सभी मकान मालिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को मकान या दुकान किराए पर देने से पहले उसका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।