बिना पुलिस सत्यापन किराएदार रखने पर 02 मकान मालिकों के चालान
अल्मोड़ा। धौलछीना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। प्रातः कालीन सत्यापन, चेकिंग अभियान में 50 लोगों के सत्यापन किए। वहीं बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 02 मकान मालिकों का 10-10 हजार का चालान भी किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाने एवं बिना सत्यापन किरायेदार, मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। रविवार को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ बाहरी प्रदेशों से थाना क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत, निवासरत व्यक्तियों के सत्यापन हेतु प्रातः 07 बजे से थाना क्षेत्र कस्बा बाड़ेछीना में सत्यापन अभियान चलाकर 50 लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान 02 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था, जिस पर सम्बन्धित मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में 10-10 हजार रुपए के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गई।