बिना परमिट दौड़ रही स्कूल बस सहित पांच वाहन सीज

विकासनगर। निजी स्कूलों की बसों में बड़े पैमाने पर लगातार अनियमितताएं पाई जा रही हैं। बिना फिटनेस प्रमाण पत्र और परमिट के दौड़ रहीं बसें लगातार परिवहन विभाग की पकड़ में आ रही हैं। शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने बिना परमिट के दौड़ रही एक स्कूल बस सहित पांच वाहनों को सीज किया है। जबकि पच्चीस वाहनों का यातायात नियमों का उल्लंघन किये जाने पर चालान काटा है। सेलाकुई-हरबर्टपुर-विकासनगर- बाड़वाला हाईवे पर परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान सेलाकुई क्षेत्र में एक स्कूल बस के पास परमिट नहीं मिला। जबकि चार लोडरों में फिटनेस प्रमाण पत्र, टैक्स जमा न करने व इंश्योरेंस न होने पर सीज किया गया है। पच्चीस अन्य वाहनों में शामिल मैक्स कैब, बस, कार, विक्रम, लोडर आदि वाहनों का चालान किया गया। इन वाहन स्वामियों के खिलाफ डीएल न होने, सवारियों की ओवरलोडिंग, निर्धारित समय टैक्स जमा न करने, तेज रफ्तार सहित विभिन्न यातायात नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है। एआरटीओ आरएस कटारिया ने बताया कि अभियान लगातार जारी है।

शेयर करें..