बिना लाइसेंस चल रही दवाई की दुकान सील

चमोली(आरएनएस)। बिना लाइसेंस के शेड्यूल एच की दवाई बेचने पर तहसील प्रशासन थराली द्वारा चेकिंग के दौरान कुलसारी में एक दवाई की दुकान को सील किया गया है। बताया जाता है की दवा विक्रेता लाइसेंस न होने के बावजूद भी दवाइयां की बिक्री करता हुआ पाया गया। शनिवार को थराली के उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थराली तहसील की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अलग-अलग दुकानों में चेकिंग की गई। इसी दौरान कुलसारी स्थित गुप्ता क्लिनिक एंड मेडिकल स्टोर में जब चेकिंग का कार्य किया गया तो वहां दवा विक्रेता दवाइयों का इन्वर्ट रजिस्टर और एक्सपाइरी रजिस्टर नहीं दिखा पाया। साथ ही मेडिकल स्टोर में शेड्यूल एच की दवाइयां बिकते हुए मिली। दवा विक्रेता से जब ड्रग लाइसेंस की मांग की गई तो दवा विक्रेता ड्रग लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहा। उप जिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता ने दवाई की दुकान को सीज कर दिया। दुकान की चाबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी डॉ. गौरव को सुपुर्द कर दी गई। निरीक्षण के दौरान उनके साथ राजस्व निरीक्षक रॉबर्ट सिद्दीकी मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!