बिना इंटरनेट खर्च के बायोमेट्रिक प्रणाली का दबाव बनाने से राशन विक्रेता नाराज

ऋषिकेश। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने शासन की ओर से बिना इंटरनेट खर्च दिए बायोमेट्रिक प्रणाली लागू करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहना है कि इस व्यवस्था से राशन डीलरों और उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रविवार को नगर पालिका सभागार में राशन विक्रेताओं की बैठक हुई। बैठक में डोईवाला व मियांवाला सर्किल के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने एक स्वर में बायोमेट्रिक व्यवस्था का विरोध किया। आदर्श राशनिंग डीलर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा ने सरकार की ओर से राशन विक्रेताओं को इंटरनेट का खर्च नहीं दिया जाता। न ही विभाग की साइट ठीक प्रकार से चल रही है। इससे ऑनलाइन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है। विक्रेताओं की तमाम शिकायतों के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऊपर से विक्रेताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला महामंत्री नेमचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार को पहले राशन विक्रेताओं को मानदेय और लाभांश देना चाहिए। मौके पर शशि सिंधवाल, मंजू रानी, पदमा राठौर, प्रदीप पाल, अनुज गोयल, रघुवीर सिंह, नवीन बड़थ्वाल, अजय थापा, सुनीता देवी, दुर्गेश गुप्ता, उमेद सिंह, सुदेश बलोदी, मोहम्मद असलम, नरेंद्र मखलोगा, राकेश, आशीष मनवाल आदि कई विक्रेता मौजूद रहे।