बिना जीपीएस ग्रीन कार्ड जारी नहीं करने पर टैक्सी चालकों का एआरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन

ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने परिवहन विभाग के खिलाफ हल्ला बोला है। एसोसिएशन के सदस्यों ने जीपीएस के बिना वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी नहीं करने पर आक्रोश जताया है। चेताया कि बिना जीपीएस ग्रीन कार्ड जारी नहीं किए गए तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। सोमवार को गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के सदस्यों ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने 31 मई तक वाहनों में जीपीएस की अनिवार्यता पर छूट प्रदान करने की बात कही है। लेकिन परिवहन मंत्री के बयान को दरकिनार कर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जीपीएस के बिना ग्रीन कार्ड जारी नहीं कर रहे हैं। इससे यही प्रतीत होता है कि उत्तराखंड में अफसरशाही मंत्रिमंडल के ऊपर हावी है। कहा कि आगामी 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। बावजूद इसके एसोसिएशन की टैक्सियों के ग्रीन कार्ड नहीं जारी किए जा रहे हैं। टैक्सी संचालकों को जीपीएस लगाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके पीछे जीपीएस लगाने वाली कंपनियों से प्राप्त होने वाला कमीशन है। कहा कि परिवहन विभाग के स्तर पर यदि परिवहन मंत्री के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया, तो मजबूर होकर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे ने टैक्सी संचालकों को आश्वासन दिया कि परिवहन मंत्री के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उप कोषाध्यक्ष जोग जीवन बनर्जी, छोटेलाल दीक्षित, आसाराम सकलानी, शीशपाल डंगवाल, अमरदेव रियाल, पूरण सिंह रावत, पशुपति गैरोला, कृष्ण डबराल, वीरेंद्र जोशी, गोपाल जुगलान, अमर सिंह आदि रहे।