बिना बुकिंग दो कुंतल सामान ला रही रोडवेज बस पकड़ी
काशीपुर। चेकिंग के दौरान बरेली से लौट रही काशीपुर रोडवेज डिपो की बस में बिना बुकिंग के लाया जा रहा दो कुंतल सामान पकड़ा। मामले की सूचना मुख्यालय को भेज दी गई है। शनिवार देर शाम रामनगर रोडवेज डिपो की यातायात अधीक्षक विमला रौतेला ने अपने सहयोगी भानु प्रकाश जैन और कुंदन लाल टम्टा के साथ बरेली रोड पर बस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान करीब 4:50 बजे बरेली से काशीपुर डिपो की बस संख्या यूके 07पीए 2095 आ रही थी। चेकिंग के दौरान बस में कार्मिशियल लगेज मिला जो कि रोडवेज बसों में लाना प्रतिबंधित है। परिचालक के पास से लगेज की जीएसटी बिल नहीं प्राप्त हुआ और लगेज के मालिक के बारे में पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं दे पाया। मामले की रिपोर्ट बनाकर यातायात निरीक्षक ने मुख्यालय को भेज दी है। आगे के आदेश वहीं से होंगे। वरिष्ठ डिपो प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने कहा आगे की कार्रवाई मुख्यालय के आदेश की के बाद ही की जाएगाी। बताया की ऐसे मामलों में कुल लगेज का जितना किराया बनता है, उसका दस गुना परिचालक के वेतन से काटा जाता है।