बिना अनुमति यातायात डायवर्ट करने पर रेलवे को दिया नोटिस
रुद्रपुर। संजय वन फाटक पर रेलवे ट्रैक पर कार्य होने के चलते नियत समय से अधिक समय तक बिना अनुमति सड़क बंद करने को लेकर एसएसपी ने रेलवे को नोटिस दिया है। 15 और 16 जून को रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों की बंद की जानी थी लेकिन दिन में भी रूट को डायवर्ट किया गया था, जबकि इसकी अनुमति नहीं थी। गुरुवार और शुक्रवार को दिन में भी रेलवे कर्मचारियों ने फाटक को पूरे दिन के लिए बिना पुलिस की अनुमति के बंद कर दिया। जिस पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रेलवे के रेलवे कर्मी को कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई और रेलवे को नोटिस जारी किया है। गुरुवार और शुक्रवार को पहले संजय वन फाटक पर रेलवे का काम होने के चलते निर्देश दिए गए थे कि फाटक को देर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक बंद किया जाना था। इस बीच अगर किसी को हल्द्वानी से रुद्रपुर आना है तो वह लालकुआं और पंतनगर की ओर से जाता। वहीं यहां से दोपहिया वाहन तो गुजर रहे थे, लेकिन सभी बड़े वाहनों को दूसरी तरफ से गुजारा जा रहा था। वहीं शनिवार को अचानक पूरे दिन के लिए फाटक बंद कर दिए गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रेलवे के एक कर्मी को ऑफिस में बुलवाया और जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की बिना अनुमति के पूरे दिन के लिए गेट नहीं बंद करने चाहिए थे। हर कोई अपनी मर्जी से ही गेट नहीं बंद कर सकता है। एसएसपी ने सख्त लहजे में पहले परमिशन लेने के लिए कहा। इसके बाद ही गेट बंद करने की हिदायत दी है। उन्होंने इसके लिए एक नोटिस भी रेलवे को देने के लिए कहा है।