बिना अनुमति शादी समारोह करने पर केस

रुडकी। कलियर के मोहम्मदपुर पांडा गांव के यवक की बारात लक्सर के अकौढ़ा खुर्द आई थी। सारोह के दौरान गांव के युवकों ने दूल्हे के चाचा की पीटकर हत्या कर दी थी। जांच के दौरान पता चला था कि कोविड नियमों के तहत शादी समारोह के लिए दुल्हन पक्ष ने प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ले रखी थी। इसके बाद पलिस ने बीट के सिपाही मोहन खोलिया की तहरीर पर दुल्हन के भाई शुभम पुत्र अतरसिंह, कार्तिक पुत्र राजू, अक्षय पुत्र बलसेर, अमन पुत्र जसवीर, कार्तिक पुत्र राजवीर, रजनरीश पुत्र ओमसिंह, रोहित उर्फ खली पुत्र राकेश, अक्षय पुत्र पप्पू व अंकुर पुत्र बिजेंद के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शेयर करें..