लोअर माल रोड में चल रहा था बिना अनुमति खनन, प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सीज़

अल्मोड़ा। प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी मशीन को सीज़ किया है। शनिवार शाम अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ लोअर माल रोड पर पांडेखोला के पास मॉडल फील्ड में मौके पर पहुंचे। तहसीलदार सदर अल्मोड़ा के निर्देश पर मौके का मुआयना किया गया, जहां देखा गया कि सड़क के ऊपर की तरफ एक जेसीबी मशीन द्वारा पहाड़ की ओर खुदाई की जा रही थी। खुदाई में संलिप्त जेसीबी मशीन का नंबर UK01 CA 1343 है। मौके पर जेसीबी मशीन के ऑपरेटर को खुदाई रोकने के निर्देश दिए गए और खुदाई के लिए आवश्यक अनुमति पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया। ऑपरेटर ने अपना नाम निर्मल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम लालपुरी जिला बिजनौर बताया। जब खुदाई की अनुमति के दस्तावेज मांगे गए, तो ऑपरेटर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और जमीन की मालिक श्रीमती पल्लवी वर्मा, पत्नी अरुण वर्मा से बात करने को कहा। दूरभाष पर संपर्क करने पर अरुण वर्मा भी कोई अनुमति पत्र के सम्बन्ध में सूचना दे सके। मौके पर भू-अभिलेखों से खुदाई स्थल का मिलान किया गया, जिससे पता चला कि पैमाइश नंबर 2053 के मध्य 117 वर्ग मीटर क्षेत्र में खुदाई कर पत्थर और मलबा निकाला गया था। खुदाई की औसत गहराई लगभग 5 मीटर थी और इस प्रक्रिया में 585 घन मीटर क्षेत्र में राज्य सरकार की भूमि पर अवैध खनन किया गया, जिसके लिए किसी को भी कोई कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं था। जेसीबी ऑपरेटर ने मशीन के रजिस्ट्रेशन प्रमाण (आरसी) की प्रति प्रस्तुत की और बताया कि यह खुदाई अरुण वर्मा, जो सुनीता होटल के मालिक हैं, के कहने पर की जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि यह जेसीबी मशीन खीमपाल सिंह बिष्ट, पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट, निवासी मंगलता लिंगुणता की है। प्रशासन ने मौके पर अवगत कराया कि यह खनन गतिविधि अवैध है और कानून का उल्लंघन है। नियमानुसार, अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन को विधिवत सीज़ कर कब्जे में ले लिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!