बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश , 5 स्कूटी व बाइक सहित 3 शातिर गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि तीन बाइक, दो एक्टिवा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन कोतवाली में बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सीओ रुडक़ी चन्दन सिंह बिष्ट के निर्देशन में संदिग्ध लोगों एवं वाहनों के विरूद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 5 अगस्त को सोलानी पार्क से ए.टू जेड जाने वाले रास्ते पर दरोगा विनोद रावत पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। तभी 5.00 बजे के करीब एक सूचना पर उन्होंने एक लाल रंग की इनफील्ड बुलेट पर सवार तीन लोगों को रोक लिया और उनसे कागजात मांगे। जो वह नही दिखा पाये। इस पर दरोगा विनोद रावत उन्हें पकडक़र कोतवाली ले आये। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अविनाश पुत्र ब्रहम उपाध्याय निवासी सोलानी कुंज कोतवाली रुडक़ी, सुभांशु शर्मा पुत्र गौरव उर्फ जोली निवासी प्रेम कुंज कोतवाली रुडक़ी व रमनदीप पुत्र जोगेंद्र निवासी आदर्श नगर कोतवाली रुडक़ी बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मिलकर 2 अगस्त की रात्रि भंगेड़ी महावतपुर से एनफील्ड चोरी की थी। उक्त वाहन का इंजन नंबर व चेचिस नंबर चेक करने पर मालूम हुआ कि इनफील्ड मोटरसाइकिल के संबंध में कोतवाली सिविल लाइंस पर मुकदमा दर्ज है। जब आरोपियों से सख्ती की गयी तो उन्होने बताया कि वह अलगकृअलग क्षेत्रों से गाडिय़ां चोरी करते हैं। उन्होंने हेमंत अस्पताल रुडक़ी के पास एक स्कूटी, एक पल्सर मोटरसाइकिल सिंचाई विभाग कार्यालय नहर पटरी एवं एक एक्टिवा रामनगर क्षेत्र से चोरी किया है। अविनाश ने बताया कि उसका ननिहाल मुरादाबाद में है। उसके द्वारा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल मुरादाबाद से चुराई गई। वह चोरी की गई बाइक व स्कूटी को सोलानी पार्क के निकट झाडिय़ों में छुपा देते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने सभी चोरी किये गए वाहनोंको बरामद कर लिया। इन वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।आरोपियों द्वारा सभी वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर इन्हें चलाया जाता था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, एसएसआई प्रदीप, एसआई बारू सिंह चैहान, विनोद रावत, संजय शर्मा व कांस्टेबल राजेश देवरानी, अजय, अमित, सुनील व तेजपाल शामिल रहे।’


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!