बद्दी साईं रोड पर बाइक स्किड, पैदल राहगीर को मारी टक्कर

आरएनएस सोलन (बद्दी) : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बद्दी साईं रोड पर होटल संगम के समीप रेत के ढेर पर चढ़ने से एक बाइक स्किड हो गई। स्किड हुई बाइक ने सड़क पर जा रहे एक पैदल राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में पैदल राहगीर को चोटें आईं। वहीं घायल व्यक्ति द्वारा घटनास्थल पर अपने बेटों को बुलाने के बाद मौके पर आए बेटों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। बाइक सवार पर लात मुक्कों से हमला करने के चलते बाइक सवार के दो दांत टूट गए और उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने हादसे और मारपीट के संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस थाना बद्दी में दर्ज ब्यान में हर्ष कुमार पुत्र यशपाल निवासी जिला ऊना ने बताया कि वह पी एंड जी कंपनी काठा में काम करता है। रात को करीबन 10.45 बजे यह अपने रूम पार्टनर को उसकी बाइक लेकर भुड्ड बैरियर से जा रहा था। तभी बद्दी साईं रोड पर जब वह होटल संगम के करीब पहुंचा तो सड़क के किनारे रेत का ढेर लगा होने के कारण इसकी बाइक स्किड हो गई और पैदल जा रहे एक व्यक्ति से टकरा गई। हादसे में पैदल राहगीर को टांग पर चोटें आईं और उसने फोन करके घटनास्थल पर अपने दो बेटों को बुला लिया। उसके दोनों बेटे जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन दोनों ने उस पर लात मुक्कों से हमला कर दिया। जिससे इसके दो दांत टूट गए और इसके मुंह व शरीर पर चोटें आईं। पैदल राहगीर को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि इसका दोस्त इसे गंभीर हालत में ईएसआई काठा उपचार के लिए लेकर गया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने हादसे और मारपीट के संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version