बाइक से कर रहे थे दो किलो गांजे की तस्करी, दो गिरफ्तार-एक फरार
विकासनगर। थाना पुलिस ने रविवार दो जनवरी की रात को सेलाकुई बाजार में वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को दो किलो एक सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। पुलिस ने वांछित आरोपी सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सेलाकुई पुलिस आपराधिक प्रवृति व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है। इसी अभियान के दौरान रविवार रात को सेलाकुई पुलिस सिमकौम चौक सेलाकुई में वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी बाइक सवार तीन लोग मौके पर पहुंच गये। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक थैला बरामद किया। थैले में गांजा भरा था।
जैसे पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने लगी तभी एक आरोपी अतर सिंह पुत्र संतराम निवासी रुद्रपुर कृपा थाना कोतवाली नगर जिला पीलीभीत यूपी हाल निवासी बहादरपुर सेलाकुई अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में गोविंद साहनी पुत्र लाल बाबू साहनी निवासी ग्राम सुरा मोहम्मदपुर थाना गाय घाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई व मनोज पाल पुत्र संतराम निवासी रुद्रपुर कृपा थाना कोतवाली नगर जिला पीलीभीत यूपी हाल निवासी बहादरपुर सेलाकुई को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार व फरार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बताया कि फरार आरोपी अतर सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बिहार से वह गांव सस्ते दामों पर लेकर आते हैं।
जिसे उद्योग में कार्यरत श्रमिकों व उच्च व तकनीकि स्कूलों के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। नेगी ने बताया कि फरार आरोपी अतर सिंह पुत्र संतराम पूर्व में भी एनडीपीएस ऐक्ट में थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है। हाल में कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद फिर से नशा तस्करी करने लगा। बताया कि आरोपियों की बाइक को सीज कर दिया है। पुलिस की टीम में एसआई रतन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दीपक चौहान, महिला कांस्टेबल ब्रजपाल शामिल रहे।