बाइक-स्कूटी भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

काशीपुर। पुलिस कर्मी जीजा से मिलने हरिद्वार से दोस्त संग आ रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को हरिद्वार के कानोवाली थाना खानपुर निवासी अमरजीत सिंह उर्फ पिंकू (28) पुत्र आनंद पाल अपने दोस्त अंकित कुमार पुत्र सेठ पाल निवासी गांव झबरेड़ा, हरिद्वार के साथ बाइक से काशीपुर आ रहे थे। नादेही चीनी मिल के पास बाइक और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी चालक मुकीम पुत्र नसीमुद्दीन निवासी शेरकोट, बिजनौर और अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। जबिक अंकित को मामूली चोटें आई। राहगीर घायलों को उपचार लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए। ईएमओ ने बाइक सवार अमरजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल मुकीम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है मृतक पिंकू के जीजा कुलदीप सिंह काशीपुर एसओजी में तैनात हैं।