बाइक सवार दो युवकों ने किन्नर समाज की मुखिया से 5 लाख रुपये और कीमती सोने के जेवरात छीने
रुद्रपुर । किन्नर समाज की मुखिया से बाइक सवार दो युवकों ने पांच लाख रुपये और कीमती सोने के जेवरात छीन लिए। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को किन्नर जमीला पुत्री फूल कुंवर माई निवासी वार्ड 13 ने पुलिस को तहरीर दी। कहा दीपावली के अवसर पर वह शहर में चंदा मांगने बाद टुकटुक से वापस घर लौट रही थी। उसके पास एक बड़ा पर्स था, जिसमें पांच लाख रुपये, 12 सोने की पांच- पांच ग्राम की अंगूठी, एक तोले के कान के रिंग, पांच ग्राम सोने के छोटे रिंग, पांच ग्राम सोने के लंबे रिंग, एक डेढ़ तोले वजन का सोने का हार, बीस तोले चांदी के पैरों के कड़े, पांच तोले चांदी का हाथ का कड़ा, दस तोले चांदी की जेवरी, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और संपत्ति के कुछ कागजात थे। आरोप है प्रधान मार्केट के सामने बाइक पर सवार दो युवक उसका बैग छीन कर भाग गये। कुछ लोगों ने बाइक सवारों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी तेजी से आंखों से ओझल हो गये। इधर, एसएसआई योगेश कुमार ने कहा पुलिस आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।