09/08/2022
बाइक सवार युवकों पर गुलदार ने किया हमला

चम्पावत। एनएच से गुजर रहे दो बाइक सवार युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। हादसे में दोनों युवकों को मामूली चोटें आई हैं। बीते सोमवार देर शाम शिक्षा विभाग में कार्यरत गंगा प्रसाद और अमित कुमार दोपहिया वाहन यूके 03 ए 8891 में चम्पावत से टनकपुर की ओर आ रहे थे। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि देर शाम सूखीढ़ांग के अमरुबैंड के पास गुलदार ने चलती बाइक में युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें दोनों युवक मामूली रुप से चोटिल हो गए। बताया कि युवकों के काफी शोर करने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में घायल युवकों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बूम रेंजर हुसैन ने बताया कि रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। गुलदार के आतंक से लोगों में भय का माहौल है।