बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा तान युवक से फोन लूटा
रुडक़ी। कनपटी पर तमंचा तान युवक से फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों से तमंचा, बाइक और छीना गया फोन बरामद कर लिया है। इससे पूर्व भी रुडक़ी में बाइक सवार बदमाश महिला से चेन, फोन और बुजुर्ग की साइकिल से तीस हजार रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो चुके हैं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी निवासी साजन 31 मार्च को शाम करीब साढ़े सात बजे नहर पटरी से गुजर रहे थे। इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बदमाश ने साजन के सीने पर तमंचा तान दिया और पैसे व मोबाइल मांगा। तमंचे से आतंकित कर तलाशी ली गई और जेब से फोन निकाला और फरार हो गए। शोर शराबा मचाने पर राहगीर मौके पर आए। लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि अभिषेक निवासी झबरेड़ी, प्रशांत निवासी शेरपुर थाना झबरेड़ा और कार्तिक निवासी बंदरजुड्डा देवबंद जिला सहारनपुर को तमंचा दिखाकर फोन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से तमंचा, बाइक और छीना गया फोन बरामद किया गया है।